हिसार का गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय व लीड जम्मू-कश्मीर शोध के लिए मिलकर कार्य करेंगे

 


दोनों संस्थानों के बीच हुआ एमओयू, कुलपति ने दी विस्तार से जानकारी

हिसार, 30 दिसंबर (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय ने अकादमिक उत्कृष्टता, शोध नवाचार तथा राष्ट्रीय विकास के प्रति अपनी

प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करते हुए जम्मू एंड कश्मीर आर्थिक विकास तथा संवृद्धि

संवाद (लीड) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया है। यह एमओयू जम्मू-कश्मीर लद्दाख महोत्सव,

2025 के गरिमामय एवं बौद्धिक वातावरण में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समझौता ज्ञापन

पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा लीड संस्था की ओर से

निदेशक हरिन्द्र गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर लीड संस्था के सुनील शाह, राजीव

गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। यह एमओयू पांच वर्षों

की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा, जिसके अंतर्गत दोनों संस्थान आपसी सहयोग से शोध, नवाचार

एवं विकासोन्मुख शैक्षणिक गतिविधियों को साकार करेंगे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुजविप्रौवि ज्ञान, शोध एवं समाज

के समन्वय के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सतत

प्रयासरत है। लीड, जम्मू-कश्मीर के साथ यह सहयोग न केवल शोध एवं नवाचार को नई दिशा

प्रदान करेगा, बल्कि युवाओं के लिए कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसर भी सृजित

करेगा।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे बताया कि इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत गुजविप्रौवि

तथा लीड, जम्मू-कश्मीर संयुक्त रूप से कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रमाणपत्र

पाठ्यक्रम संचालित करेंगे। साथ ही औद्योगिक संवर्धन एवं उद्यमिता विकास से संबंधित

अनुसंधान एवं परियोजनाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त वाणिज्य, उद्योग

एवं आर्थिक विकास से जुड़े नीति आधारित शोध, प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण,

अकादमिक अध्ययन एवं आधुनिक संदर्भों में उसके अनुप्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय के साथ मिलकर हम नीति संवाद, आर्थिक विकास तथा ज्ञान आधारित अनुसंधान

को नई गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर