गुरुग्राम विवि व आर्टेमिस अस्पताल के बीच इंटर्नशिप के लिए एमओयू

 


गुरुग्राम, 11 सितम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने आर्टेमिस हॉस्पिटल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मुताबिक यह एमओयू दोनों संस्थानों के बीच प्रगति के नए द्वार खोलेगा। फिजिक्स विभाग के छात्र इसका लाभ उठा पाएंगे।

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के फिजिक्स विभाग के छात्र आर्टेमिस हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर पाएंगे। कुलपति ने बताया कि इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष की होगी। दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। इंटर्नशिप के लिए छात्रों का चयन तय मानकों पर किया जाएगा। इस समझौते के तहत जीयू के छात्रों को एईआरबी के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुरूप आर्टेमिस हॉस्पिटल एक वर्ष के अनिवार्य इंटर्नशिप कार्येम के सुचारू संचालन के लिए अनुभवी चिकित्सा भौतिक विज्ञानी के साथ अच्छी तरह से सुसज्जित रेडियो थेरेपी उपकरण प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, संगोष्ठियां, सम्मेलन, सेमिनार और विद्वानों की बैठकों का समय समय पर आयोजन करेंगे। इस महत्वपूर्ण समझौते पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू और आर्टेमिस हॉस्पिटल की ओर से डॉ. विवेक सिंह ने हस्ताक्षर किए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा