कैथल : ट्रक ने बाइकसवार को कुचला, मौत
कैथल, 7 मई (हि.स.)। कलायत में मंगलवार सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार कर बाइकसवार को कुचल दिया। हादसे में बाइकसवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
कलायत के वार्ड नंबर 11 निवासी नवीन कुमार ने बताया कि उसके पिता प्रदीप कुमार गौशाला गोल मार्केट के सामने में गली में कन्फेक्शनरी की दुकान करते थे। मंगलवार सुबह 8 बजे उसके प्रदीप अपनी बाइक से जा रहे थे। साल मार्केट कलायत के सामने एक ट्रक ने उनके पिता की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक का अगला व पिछला पहिया उनके ऊपर से निकल गए। उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई और ट्रक चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गयाए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कलायत थाना के एएसआई मंजीत ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/सुमन/सुनील