हिसार : पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को किया भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित
एएसपी राजेश कुमार मोहन के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
हिसार, 22 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों को भयमुक्त होकर मतदान करने व असामाजिक तत्वों की सूचना देने की अपील की।
एएसपी राजेश कुमार मोहन सहित सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस के जवानों एवं अर्धसनिक बलों ने हिसार शहर, शहर के बाजार से लेकर जिले के प्रत्येक स्थान पर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से अपील की गई कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार की बहस नहीं करें तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें।
एएसपी राजेश कुमार मोहन ने इस दौरान कहा कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। यह उन लोगों के लिए चेतावनी है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ साथ चुनाव के दौरान अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है जो चुनाव में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए तैनात रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि चुनाव के दौरान किसी भी संदिग्ध और असामाजिक तत्वों की गैर कानूनी गतिविधियों के बारे में सूचना तत्काल डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम 01662237150 या अपने निकटवर्ती पुलिस थाना/चौकी में दें।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर क्षेत्र के प्रत्येक गली, मोहल्ले सहित सभी जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मतदाताओं से अपील की गई कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार की बहस नहीं करें तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव