सोनीपत:ट्रक की टक्कर से मां-बेटा घायल, चालक फरार

 


सोनीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले में ट्रक ने स्कूटी सवार मां और बेटे को टक्कर मार दी

गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब मजदूरी करने वाली महिला

अपने बेटे के साथ दवा लेने जा रही थी। दुर्घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल

में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू

कर दी है।

दिल्ली

के बवाना स्थित जेजे कॉलोनी निवासी सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने

बेटे शिवम के साथ स्कूटी पर सोनीपत के मॉडल टाउन स्थित एक त्वचा रोग उपचार केंद्र से

दवा लेकर लौट रही थी। जब वह नाहरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पी पर पहुंचे,

तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटा सड़क पर गिर पड़े और दोनों को गंभीर चोटें

आईं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों

की मदद से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दोनों घायलों को दिल्ली के पूठ खुर्द स्थित महर्षि

वाल्मीकि अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को राम

मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। वहां शिवम को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि

सुनीता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भर्ती रखा गया। पुलिस ने मामला दर्ज अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना