हिसार: मुख्यमंत्री से सवाल-जवाब करने जा रहे तीन दर्जन से अधिक किसान हिरासत में
किसानों ने की जोरदार नारेबाजी, काले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन
हिसार, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कस्बा उकलाना की अनाज मंडी में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली में उनसे सवाल पूछने जा रहे तीन दर्जन से अधिक किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में किसानों ने जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए।
किसानों में मंगलवार को रैली में जाने की योजना बनाई और मुख्यमंत्री से सवाल-जबाब करने का निर्णय लिया। इसके लिए किसान सुरेवाला चौक पर एकत्रित हुए। किसानों के कार्यक्रम को देखते हुए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और रैली स्थल की ओर बढ़ने का प्रयास किया। किसान हाथों में काले झंडे लिए थे। इस दौरान पुलिस ने 40 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरदानंद राजली ने बताया कि मोर्चा के आह्वान के अनुसार मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेताओं से सवाल जवाब का आदेश मिला है। किसान नेता ने बताया कि किसान आंदोलन में 750 किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन है, वे यह जानना चाहते हैं। किसान पैदल दिल्ली जा रहे थे, तब भी किसान-मजदूरों को रोका गया। कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से सवाल किए गए करने थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। किसानों को बरवाला थाना ले जाया गया, जहां से देर सायं उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस ने जिन किसानों को हिरासत में लिया उनमें सरदानंद राजली, सुरेंद्र लितानी, मियां सिंह बिठमड़ा, दशरथ मलिक, सतबीर खेदड़, नरेश भ्याण, अमरजीत कुंडू, सतीश जांगड़ा, ईश्वर वर्मा, विरेंद्र नैन क्रांतिकारी, स्वराज बुढाखेड़ा, कृष्ण देपल, सत्यवान खेदड़, हर्षदीप गिल, रमेश चमारखेड़ा, दयानन्द ढुकिया, राजा मैम्बर, राजेंद्र छान, रामफल सेलवाल, विरेंद्र चाहार आदि शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव