सोनीपत: विकसित भारत मोदी की गारंटी रथ को विधायक आवास से किया रवाना
सोनीपत, 16 मार्च (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा में विकसित भारत मोदी की गारंटी रथ को शनिवार को विधायक निर्मल चौधरी के आवास में बने लोकसभा चुनाव कार्यालय से झंडी दिखाकर रवानगी दी। जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के काम, उनके नाम और नेतृत्व के साथ ही इस बार भगवान श्रीराम का आशीर्वाद भी हमारे साथ है।
विकसित भारत मोदी की गारंटी सुझाव पेटिका में जनता के सुझावों को एकत्र किया जाएगा। भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा ने कहा कि विकसित भारत-मोदी की गारंटी रथ के साथ हमें बूथ संरचना को और सुदृढ करते हुए जनता के साथ बेहतर संवाद व संबंध को और अधिक प्रगाढ़ करना है। लोकसभा चुनाव में गन्नौर प्रभारी कप्तान नांदल ने कहा कि वीडियो वैन के रूप में तैयार रथ प्रधानमंत्री मोदी सरकार के जनकल्याण और विकास कार्यो को गन्नौर विधानसभा के प्रत्येक गांव तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही सुझावों और समर्थन के लिए अभियान, रथ के माध्यम से जनता से संवाद किया जाएगा। भाजपा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश अत्रेय, जिला महासचिव निशांत छौक्कर, नवीन मंगला, रविंद्र दिलावर, भूषण हसीजा आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव