झज्जर में भूकंप आपदा से निपटने के लिए हुई मॉक ड्रिल
झज्जर, 12 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशों व उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को दिन में एक बजे भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में मॉक ड्रिल आयोजित की। मॉक ड्रिल के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय परिसर में बचाव व राहत कार्यों का अभ्यास किया गया। लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में स्थापित किए इमरजेंसी कंट्रोल रूम से अभ्यास का संचालन किया गया। इंसीडेंट कमांडर एवं एसडीएम रविन्द्र यादव ने ड्रिल को निर्देशित किया। इससे पूर्व उन्होंने एनडीआरएफ द्वारा आपदा के समय जरूरी उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और बचाव के समय उपकरणों के उपयोग की जानकारी ली।
इंसीडेंट कमांडर एवं एसडीएम रविंद्र यादव ने कहा कि आपदा के समय राहत एवं बचाव के पूर्वाभ्यास के लिए मॉक ड्रिल करते हुए हम सजगता का परिचय देते हैं। आपदा की स्थिति में बेहतर प्रबंधन ही जनहानि से बचाव का सशक्त माध्यम है। इंसीडेंट कमांडर ने कहा कि आपदा के विभिन्न प्रकार हैं और आपदा कभी बताकर नहीं आती,ऐसे में आपदा से निपटने के लिए सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागों से जुड़े कार्यों को सजगता से पूरा करें।
उन्होंने कहा कि इस मॉक एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य यही है कि आपदा के समय तत्परता के साथ अपने -अपने की विभागों की जिम्मेदारी के अनुरूप सक्रियता के साथ कार्य किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपदा से बचाया जा सके। हमें किसी भी आपदा के समय भी यही तत्परता दिखाकर आमजन की सहायता करनी होती है ताकि ज्यादा से ज्यादा जान-माल की हानि से बचा जा सके। जरूरत के समय प्रशासन द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जाए।
दूसरी ओर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान बचाव कार्य का जो परिदृश्य दिखाया गया, वह जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में भूकंप से बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालना है। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल में आपदा की स्थिति को दिखाया गया और खतरे के क्षेत्र को खाली करा दिया गया। साथ ही जो भी नागरिक फंसे हुए थे, उन्हें डेमो के जरिए तुरंत रेडक्रास वालंटियर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। रॉप रेस्क्यू के जरिए भूकंप प्रभावित भवन में से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA