हिसार : कैंटर ने मारी ऑटो को टक्कर, मनरेगा मजदूर की मौत, नौ घायल
सैनिक छावनी के पास हुआ हादसा, नहर की सफाई के लिए जा रहे मजदूर
हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। शहर से थोड़ी दूर सैनिक छावनी के गेट नंबर एक के सामने हुए हादसे में एक मनरेगा मजदूर की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों में आठ महिला मजदूर है। हादसा मनरेगा मजदूरों से भरे ऑटो को कैंटर द्वारा टक्कर मार दिए जाने से हुआ। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया वहीं घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को लाड़वा गांव से लगभग एक दर्जन मनरेगा मजदूरों को लेकर एक ऑटो रायपुर नहर की तरफ जा रहा था। जैसे ही ऑटो हिसार कैंट के गेट नंबर एक के पास पहुंचा तो एक कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सभी मजदूर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान गांव लाडवा निवासी बालवीर ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य मजदूर घायल हो गए।
लाडवा गांव के रहने वाले ऑटो चालक सूरजमल ने बताया कि वह लाडवा गांव से मनरेगा मजदूरों को लेकर नहर की सफाई के लिए रायपुर नहर की तरफ जा रहा था। कैंट के गेट नंबर एक के पास पहुंचे तो पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी। इस दौरान कैंटर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर पकड़ लिया। घायल ऑटो चालक सूरजमल ने बताया कि ऑटो में सवार रिछपाल, धौली देवी, अंग्रेजो, बिमला, सरोज, शर्मिला, दर्शना, पाल,आशा, पूनम घायल हो गई।
लाडवा गांव के रहने वाले लोगों ने बताया कि मृतक बालवीर के चार बच्चे हैं और परिवार की आर्थिक हालत भी अच्छी नहीं है। ऐसे में उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। उन्होंने सरकार से मांग भी की कि मनरेगा मजदूरों को गांव में ही काम दिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव