फतेहाबाद: राहुल गांधी द्वारा जनता को दी गई पांच गारंटियों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : अमित सिहाग

 


डबवाली के विधायक बोले : अभी संघर्ष के दौर से गुजर रही है कांग्रेस

फतेहाबाद, 9 मार्च (हि.स.)। डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने माना कि कांग्रेस अभी संघर्ष की दौर से गुजर रही है लेकिल देश का किसान, मजदूर, व्यापारी और आम वर्ग कांग्रेस के साथ है जबकि भाजपा के साथ केवल उद्योगपति ही खड़े नजर आ रहे है। वे शनिवार को फतेहाबाद के रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने कहा कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस मुद्दों और राहुल गांधी द्वारा जनता को दी गई पांच गारंटियों पर लड़ेगी। यह पांचों गारंटियां आने वाले समय में क्रांतिकारी सिद्ध होंगी और देश से बेरोजगारी, गरीबी और नशे को जड़ से खत्म करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है और यही कारण है कि आज युवा परेशान होकर नशे के दलदल में भी धंसता जा रहा है। खासकर सिरसा और फतेहाबाद जिले में नशा तेजी से बढ़ रहा है। युवाओं के पास कामकाज नहीं है तो वे निराशा में इसे अपना रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में विधायक अमित सिहाग ने कहा कि सही है कि चुनाव के समय मूलभूत मुद्दे हट जाते हैं और कुछ अन्य मुद्दे सामने आ जाते हैं, लेकिन राहुल गांधी हमेशा हर रैली में इन्हीं मुख्य मुद्दों पर चर्चा करते हैं और अब देश को भी इन मुद्दों पर चर्चा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी संघर्ष के दौर से गुजर रही है, कांग्रेस किसान, मजदूर, व्यापारी, आम वर्ग के साथ खड़ी है और दूसरा पक्ष बड़े उद्योगपतियों के साथ खड़ा है। बड़े नेताओं के पार्टी छोडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ रहे होंगे, लेकिन इनके स्थानों को आज के युवा भरने का काम कर रहे हैं। आने वाले सालों में युवा विधायक व सांसद बड़े नाम बन चुके होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव