हिसार : नलवा में करोड़ों रूपए के विकास कार्य प्रगति पर : रणधीर पनिहार
विधायक ने आर्य नगर में समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए निर्देश
हिसार, 28 जुलाई (हि.स.)। नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने आर्य नगर गांव में
हलकावासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें
दूर करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने गांव में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों
का जायजा भी लिया और ग्रामीणों को आगामी विकास कार्यों बारे विस्तृत जानकारी भी दी।
विधायक रणधीर पनिहार ने साेमवार काे कहा कि नलवा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश की
जनहितैषी भाजपा सरकार में बजट की कोई कमी नहीं है। पूर्व संासद चौ. कुलदीप बिश्नोई
के साथ मिलकर हलके में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक साल का भी वक्त नहीं हुआ है, लेकिन नलवा में
करोड़ों रूपए के बिजली, पानी, सीवरेज, चौपाल, ढाणियों में रास्ते निर्माण सहित अनेक
विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में
हर वर्ग, हर बिरादरी के हितों को ध्यान में रखकर नीतियां लागू की जा रही हैं। पूर्व
की सरकारों में जब छात्रों के पेपर होते थे तो उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना
पड़ता था। अब जो दो दिनों से सीईटी के पेपर के लिए इंतजाम किए गए, वे काबिलेतारीफ हैं।
इसके लिए प्रशासन भी बधाई का पात्र है कि उन्होंने किसी भी छात्र, छात्रा या महिला
को परेशानी नहीं आने दी।
रणधीर पनिहार ने कहा कि चुनाव के वक्त उन्होंने व कुलदीप बिश्नोई ने हलके की
जनता से वादा किया था कि विकास में कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी। हलके की जनता ने चुनाव
में जो आशीर्वाद मुझे दिया है, उस पर वे सदैव खरा उतरेंगे। दिन हो या रात हर समय वे
हलकावासियों की दुख-तकलीफों को दूर करने तथा नलवा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत
रहते हैं। उन्होंने बताया कि कहा कि जल्द ही आर्यनगर में विभिन्न विकास कार्यों का
उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर