सोनीपत: विधायक ने विधानसभा में रखी चार स्टेडियमों के नवीनीकरण की मांग
सोनीपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शून्य काल में
सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार और नवीनीकरण का मुद्दा प्रमुखता
से उठा। विधायक निखिल मदान ने सदन में सुभाष स्टेडियम और सेक्टर 4 स्टेडियम की बदहाल
स्थिति का उल्लेख करते हुए सरकार से आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र कराने की मांग रखी।
विधायक ने कहा कि शहर के मध्य स्थित सुभाष स्टेडियम में कुश्ती,
कबड्डी, बास्केटबॉल और हैंडबॉल जैसे खेलों के लिए आधुनिक इनडोर स्टेडियम का निर्माण
अत्यंत आवश्यक है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए जिम, शौचालय और ड्रेसिंग रूम जैसी बुनियादी
सुविधाओं को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाना चाहिए।
सेक्टर 4 स्टेडियम को लेकर उन्होंने बताया कि वहां हॉकी के
लिए बने एस्ट्रो टर्फ का नए सिरे से नवीनीकरण, एथलेटिक्स ट्रैक का पूर्ण रूप से पुनर्निर्माण
तथा खराब हो चुकी पिचों को बदला जाना जरूरी है। हॉकी मैदान में गोल पोस्टों को बदलने,
खिलाड़ियों के लिए वार्मअप स्थल बनाने, दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने और
मैदान के चारों ओर मजबूत तारबंदी करने की आवश्यकता बताई गई।
इसके अतिरिक्त एस्ट्रो
टर्फ मैदान में पानी की व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल के नवीनीकरण और आधुनिक उपकरण उपलब्ध
कराने, साथ ही खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय और ड्रेसिंग
रूम की विशेष व्यवस्था, खासकर महिला खिलाड़ियों के लिए, सुनिश्चित करने की मांग रखी
गई।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि सोनीपत के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय
और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया
है। ऐसे में सरकार से आग्रह है कि खिलाड़ियों की सभी जायज मांगों को प्राथमिकता के
आधार पर पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में और अधिक प्रतिभाएं आगे आ सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना