फरीदाबाद : कांग्रेस विधायक को गणतंत्र दिवस समारोह में जाने से रोका

 


फरीदाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद एनआईटी 86 विधानसभा से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा को शुक्रवार को सेक्टर-12 के खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। इतना ही नहीं, जब विधायक ने पुलिसकर्मियों से अंदर जाने की जिद की तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ-धक्का मुक्की भी की। विधायक ने बाकायदा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भी दिखाया।

नीरज शर्मा ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला था। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से रोक दिया। मौके पर विधायक ने कहा कि या तो उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने दिया जाए या पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे। नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार और हरियाणा पुलिस का यह तानाशाही रवैया है।

बता दें कि नीरज शर्मा ने हाल ही में अपने कपड़े त्यागते हुए एक ऐसी ड्रेस सिलवाई है, जिस पर एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा विकास के लिए 28 करोड़ रुपए न दिए जाने का स्लोगन और फोटो छपे हैं। नीरज शर्मा की इसी ड्रेस और पहनावे को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने उन्हें गणतंत्र दिवस में शामिल होने से रोक दिया। वहीं, विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में एक चुने हुए विधायक के साथ इस प्रकार का व्यवहार कर उनकी बेइज्जती की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन