सोनीपत में विधयक व मेयर ने चंद्रशेखर आज़ाद चौक लोकार्पित किया
सोनीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
के जाहरी चौक पर अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद चौक का लोकार्पण स्प्रिंग एरा पब्लिक स्कूल की ओर से शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम विद्यालय अध्यक्ष राजेंद्र
कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। चौक
का लोकार्पण विधायक निखिल मदान और महापौर राजीव जैन ने किया। विद्यालय प्रबंधन ने चौक
के निर्माण, रख-रखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा
कि सार्वजनिक स्थलों का नामकरण और संरक्षण नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का प्रभावी
माध्यम है। विधायक निखिल मदान ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद का जीवन साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति
का अनुपम उदाहरण है। उनका संघर्ष आज भी युवाओं को देश के प्रति कर्तव्यबोध की प्रेरणा
देता है। महापौर राजीव जैन ने कहा कि आज़ाद का जीवन अद्वितीय वीरता का प्रतीक है, जिसने
असंख्य लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा।
चंद्रशेखर
आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के गांव में हुआ था। उन्होंने काशी विद्यापीठ,
वाराणसी से शिक्षा प्राप्त की और कम आयु में ही स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए। उन्होंने
भगत सिंह और राजगुरु के साथ क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई तथा
1928 में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़े। 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद
के अल्फ्रेड पार्क में मुठभेड़ के दौरान उन्होंने आत्मोत्सर्ग कर शहादत प्राप्त की।
कार्यक्रम
में विद्यार्थियों ने देशभक्ति कविताएं और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधन
ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने
का संदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना