कैथल: विधायक लीलाराम ने लघु सचिवालय में पूंडरी अनाज मंडी में कर शेड

 


सबका साथ-सबका विकास नीति पर करवाए जा रहे हैं विभिन्न विकास कार्य: विधायक लीलाराम

कैथल, 24 जनवरी ( हि.स.)। विधायक लीला राम ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 करोड़ 92 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि से पूंडरी अनाज मंडी में कवर्ड शेड, पूंडरी अनाज मंडी में बरसाती पानी निकासी प्रणाली के साथ सडक़ मुरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के लाला लाजपत चिकित्सालय विश्वविद्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में डीसी प्रशांत पंवार आदि मौजूद रहे।

विधायक लीलाराम ने कहा कि पूंडरी अनाज मंडी में कवर्ड शेड के लिए 1 करोड़ 27 लाख 74 हजार रुपये, पूंडरी अनाज मंडी में बरसाती पानी निकासी प्रणाली के साथ सडक़ आदि विशेष मुरक्वमत कार्य पर 4 करोड़ 64 लाख 51 हजार रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि किस तरह से किसानों की आय बढ़े, इस लक्ष्य को पाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रयासरत है। विधायक ने कहा कि 20 किलोमीटर की दूरी पर कॉलेज बनाए गए हैं, ताकि नजदीकी क्षेत्र में युवाओं को शिक्षा प्राप्त हो।

खेल को बढ़ावा देने के लिए भी 10 किलोमीटर पर खेल की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन में बदलाव किए है। भर्ती व ट्रांसफर नीति में बदलाव के साथ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से परिवार का डाटा एकत्रित किया है। लोगों को ऑनलाइन सीएससी के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ दिया गया। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, सीटीएम गुरविंदर सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना, मार्केटिंग बोर्ड से कार्यकारी अभियंता डीपी नैन, एसडीओ शमशेर, रोहित कुमार, रामकुमार नैन, कुशल सैन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव