हिसार : भव्य बिश्नोई को मिला आदर्श युवा विधायक अवॉर्ड
एमआईटी यूनिवर्सिटी पुणे ने आदमपुर के विधायक को किया सम्मानित
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। एमआईटी यूनिवर्सिटी पुणे ने आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई को आदर्श युवा विधायक के अवार्ड से नवाजा है। पुणे में आयोजित 13वीं भारतीय छात्र संसद के एक कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, चिराग पासवान, सुमित्रा महाजन सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।
कार्यक्रम में कुल पांच कैटेगरी तय की गई थी, जिसमें आदर्श मुख्यमंत्री पुरस्कार, आदर्श युवा विधायक सम्मान, आदर्श उच्च शिक्षित युवा सरपंच सम्मान, आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरू सम्मान, आदर्श विधायक अध्यक्ष शामल थे। पूरे भारत वर्ष के युवा आदर्श विधायकों में से भव्य बिश्नोई को यह सम्मान दिया गया है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से आए वरिष्ठ नेताओं व युवा नेताओं ने शिरकत की और अपने-अपने विचार रखे। भव्य बिश्नोई ने कहा कि एमआईटी यूनिवर्सिटी पुणे का आभार जताते हुए कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि वे आम जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरे ओर जनहितैषी राजनीतिज्ञ बन सकें। वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और सदैव जनहित को सर्वोपरि रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव