सोनीपत:विधायक ने स्वर्ण पदक जीतने वाली विधि कौशिक को किया सम्मानित

 




-विधायक कृष्णा गहलावत

ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

सोनीपत, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने मुख्यमंत्री नायब सिंह का

आभार व्यक्त किया, जिन्होंने तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद पहली कलम से

25,000 युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी दी। राई हलके के भी दर्जनों युवाओं को

रोजगार मिला है। विधायक गहलावत ने इसे भाजपा सरकार की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार विरोधी

नीतियों का नतीजा बताया।

राई हलके के युवाओं ने विधायक कृष्णा गहलावत से मिलकर भाजपा

सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी सिफारिश के उन्हें नौकरी मिली

है, जिससे सरकार की ईमानदार छवि स्थापित हुई है। शनिवार को विधायक गहलावत ने अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

में स्वर्ण पदक जीतने वाली विधि कौशिक को बधाई दी। विधि ने इंग्लैंड, रूस और पाकिस्तान

जैसे देशों की खिलाड़ियों को हराकर यह सम्मान प्राप्त किया। विधायक ने युवाओं को खेलों

में करियर बनाने की सलाह दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना