पलवल: विधायक दीपक मंगला ने पलवल शहर में किए छह रास्तों के शिलान्यास

 




पलवल, 12 जून (हि.स.)। बुधवार को विधायक दीपक मंगला ने पलवल में 6 विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन सभी मार्गों को बनाने पर लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत आएगी।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इन सभी मार्गों को नगर परिषद की ओर से बनाया जाएगा और यह सभी रास्ते बरसात के मौसम से पूर्व बनाकर जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे। इन सभी रास्तों के बनने से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विधायक दीपक मंगला ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में सभी विकास कार्य तेज गति के साथ पूर्ण करवाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, नगर परिषद पलवल के वाइस चेयरमैन मनोज बंधु, मुकेश सिंगला, सुरेंद्र सिंगला, मेघश्याम शर्मा, वार्ड नंबर-2 के पार्षद तेजपाल तेवतिया, वार्ड नंबर-10 के पार्षद अनुज शर्मा, हरेंद्र तेवतिया, यशपाल कमरावली, प्रेम शंकर वकील, नगर परिषद पलवल के जेई जीतराम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव