योगमय हुआ जिला कैथल, कई जगह हुए कार्यक्रम
योग ने पैदा किए रोजगार के अवसर: विधायक लीला राम
स्वस्थ, निरोगी एवं शांत रहने के लिए जीवन में अपनाए योग: डीसी
कैथल, 21 जून (हि.स. )। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों साधकों के साथ विधायक लीलाराम व उपयुक्त प्रशांत पवार ने भी योग की क्रियाओं में हिस्सा लिया। शुक्रवार को आयोजित योग कार्यक्रम में लीलाराम ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। गांव-गांव में योगशालाएं एवं व्यायामशालाएं खोली गई हैं।
योग शिक्षकों एवं योग सहायकों की भर्ती करके जन-जन में योग की अलख जगाई जा रही है। जैसा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने घोषणा की है कि आने वाले 60 दिनों में करीब 100 व्यायामशाला ओर खोली जाएंगी। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में योग से मानव शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। हमें अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर योग जरूर करना चाहिए।
डॉ. एच.एस. हुड्डा योग विशेषज्ञ जिला नागरिक हस्पताल कैथल द्वारा योगाभ्यास करवाया गया । यौगिक अभ्यास में प्रथम चरण में सर्वाइकल, थायरॉयड हेतु ग्रीवा संचालन के 4 अभ्यास, फ्रोजन सोल्डर के लिए स्कंद संचालन,कटी एवं घुटने के सूक्ष्म अभ्यास, आसनों के द्वितीय चरण में खड़े होने वाले आसन में ताड़ासन, वृक्षासन, पादाहस्तासन, आदि के बारे में बताया। संकल्प एवं शांति पाठ के साथ प्रशिक्षण संपन्न हुआ। योग प्रदर्शन में आयुष योग सहायक वीरेंद्र आर्य, रेखा देवी, संदीप सिंह,सीमा कुमारी ने करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश