हिसार : हांसी को जिला बनवाने के नाम पर विधायक भ्याणा ने किया जनभावनाओं से खिलवाड़: मनोज राठी

 


जिला न बनवाने की मलाल रहने की बात कहकर बहा रहे घड़ियाली आंसू

जो मुख्यमंत्री चार दिन बाद आए, वो चार दिन पहले आकर भी कर सकते थे घोषणा

हिसार, 20 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने विधाायक विनोद भ्याणा पर आरोप लगाया है कि वे घड़ियाली आंसू बहाकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। पहले उन्होंने पांच वर्ष तक हांसी को जिला बनवाने के नाम पर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया और अब वे जिला न बनवाने का मलाल रहने की बात कहकर जनभावनाओं से खेल रहे हैं लेकिन उन्हें हांसी की जनता मुंह नहीं लगाएगी।

मनोज राठी ने मंगलवार को कहा कि पांच साल का समय कम नहीं होता।

विधायक भ्याणा ने पांच साल तक जनता से यह झूठ बोला कि वेे हांसी जिला बनवाएंगे। वे यहां तक कहते रहे कि उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात हो चुकी है, उन्होंने हामी भी भर ली है। बाद में वे कहते रहे कि नए बने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी आएंगे और हांसी को जिला बनाने की घोषणा करेंगे। नायब सिंह सैनी हांसी भी आए, रैली भी की और केवल यही कहा कि आचार संहिता लग गई, ऐसे में वे हांसी में डीसी नहीं बैठा सकते। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधायक विनोद भ्याणा व भाजपा की नीयत हांसी को जिला बनाने की होती तो यह रैली चार दिन पहले भी हो सकती थी। आचार संहिता वाली बात को केवल जनता को बरगलाने के लिए है अन्यथा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम किसी विपक्षी पार्टी को थोड़े ही रखना था, जो रख नहीं पाए।

मनोज राठी ने कहा कि भाजपा सरकार व विधायक विनोद भ्याणा की असलियत तो इनके सहयोगी रहे दुष्यंत चौटाला ने काफी समय पहले ही उजागर कर दी थी। दुष्यंत ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि हांसी को जिला बनाने का प्रपोजल उनकी कमेटी के पास आया ही नहीं है। ऐसे में साफ हो जाता है कि हांसी जिला बनाने के नाम पर विधायक विनोद भ्याणा ने न केवल जनकर जनभावनाओं से खेला बल्कि जिला बनाने के बयान दे देकर जमकर प्रोपर्टी डीलिंग की। उनका काम केवल जिला बनाने की आड़ में लाखों-करोड़ों कमाना था, वो उन्होंने कमा लिए। मनोज राठी ने हांसी की जनता से अपील की कि ऐसे दोगले व घड़ियाली आंसू बहाने वाले नेता से सावधान रहें और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देकर विधायक भ्याणा को मजा चखाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA