फरीदाबाद : बिट्टू बजरंगी को धमकी देेने वाले नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह
फरीदाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले नाबालिग युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सारन थाने में बिट्टू बजरंगी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बिट्टू बजरंगी ने आरोप लगाए थे कि उसके पास 6 जुलाई को किसी अंजान नंबर से फोन आया और एक लाख रुपए देने और जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया, जिसकी उम्र 15 वर्ष है और वह 11वीं कक्षा में पढ़ता है। नाबालिग राजस्थान के डीग एरिया का रहने वाला है जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाता है और इंस्टाग्राम पर उसने बिट्टू बजरंगी की आईडी देखी और वहां से उसका मोबाइल नंबर निकालकर उसे धमकी दी थी। जिस फोन से नाबालिग द्वारा धमकी दी गई थी वह फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा