पलवल में नाबालिग से दुष्कर्म, पड़ोसी युवक पर गंभीर आरोप
पलवल, 21 दिसंबर (हि.स.)। होडल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने माता-पिता की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। विरोध पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
उत्तर प्रदेश के मथुरा से पलवल आकर बसे इस परिवार के दंपति रोज मजदूरी पर जाते हैं। 19 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे बच्चे घर पर अकेले थे। पड़ोस का महेश इसी मौके का फायदा उठाया। उसने लड़की को डराया-धमकाया और जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर मां को पूरी वारदात बताई। मां थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि मां की तहरीर पर महेश के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। जांच अधिकारी अंजना ने कहा कि टीमें छापेमारी कर रही हैं। पीड़िता का मेडिकल हो चुका है, आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग