हिसार: सजग के हेप्पीनेस कार्यों में और ज्यादा विस्तार किया जाएगा: सत्यपाल अग्रवाल

 


नई सरकार के गठन में हैप्पीनेस मंत्रालय बनाया जाए : सजग

हिसार, 20 मार्च (हि.स.)। सामाजिक संस्था सजग व इससे जुड़ी संस्थाएं लोगों को खुशी देने के अपने कार्यों में विस्तार करते हुए गतिविधियों में ओर तेजी लाएगी। वर्ल्ड हेप्पीनेस डे के अवसर पर इस संदर्भ में बुधवार को डीएन कॉलेज रोड स्थित सजग के कार्यालय वस्तु हब पर बैठक हुई।

सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट एवं लाइफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल की अध्यक्षता में यज्ञ हवन विश्व कल्याण व डॉक्टर नेक्स्ट हैप्पीनेस एंड वेलनेस काउंसलिंग रिसर्च सेंटर के पदाधिकारियों सत्यप्रकाश आर्य, दुनीचंद गोयल, रतन बंसल खेड़ा वाले व अनिल सिंगला मंगाली वाले ने भाग लिया। बैठक में वर्ल्ड हैप्पीनेस डे पर जारी विभिन्न रिपोर्टों में खुशी के स्तर पर लोगों की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया कि स्कूल, कॉलेज व इंस्टीट्यूट में संस्था द्वारा की जा रही हैप्पीनेस वर्कशॉप व अन्य काउंसलिंग कार्यों में ओर ज्यादा विस्तार किया जाएगा। सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु एवं लाइफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत के लोग खुश रहने में काफी पीछे हैं। दुनिया के 146 देशों में खुश रहने के मामले में भारत की रैंकिंग 126 है। पूरे विश्व को खुशियां प्रदान करने वाली महान संस्कृति वाले भारत के लिए यह एक विचारणीय विषय है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि लगातार मांग करती आ रही संस्था सजग की ओर से नई सरकार के गठन से पहले मांग की जाएगी कि इस ओर गम्भीरता से देखते हुए देश के खुशहाली स्तर को बेहतर बनाने के लिए केंद्र व सभी राज्यों में में हैप्पीनेस मंत्रालयों का गठन किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव