गुरुग्राम में मंत्री डा. बनवारी लाल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण
-सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
गुरुग्राम, 15 अगस्त (हि.स.)। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह हुआ। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में ध्वजारोहण किया। परेड का निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर अनोखी छटा बिखेरी।
डीसी निशांत कुमार यादव तथा पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का जिला स्तरीय समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने अपने संबोधन में गुरुग्राम जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही।
डा. बनवारी लाल ने विकसित भारत की संकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि गर्व से गौरव की इस सार्थक यात्रा में हरियाणा की महती भूमिका रहेगी। जिसमें गुाुग्राम जिले का विशेष स्थान होगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम न केवल हरियाणा, बल्कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आधुनिकता और विकास के शहर की विशेष पहचान रखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की डबल ईंजन सरकार सक्रिय रूप से हरियाणा के कोने-कोने में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है। कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रही है। गुरुग्राम जिला में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे व द्वारका एक्सप्रेस-वे जैसी देश की बड़ी सडक़ परियोजनाओं इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मिलेनियम सिटी सेंटर से ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो रेल से जोडऩे के लिए 5450 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य भी शुरू हो चुका है। जिला में विकास परियोजनाओं के नए शिखर के लिए पिछले एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले पटौदी में 184 करोड़ रुपये तथा दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस से गुरुग्राम जिले में 144 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। उन्होंने गुरुग्रामवासियों से 16 अगस्त को जिला में एक बड़े पौधारोपण अभियान का साक्षी बनने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA