झज्जर, रेवाड़ी का इलाका सैनिकों की खान, युवाओं में सेना में जाने का बड़ा चाव : डॉ. बनवारी लाल
झज्जर, 11 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के जनस्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने देश की रक्षा में प्रदेश के सभी जिलों के निवासियों खास तौर पर झज्जर व रेवाड़ी जिलों के लोगों की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा की सेना में इन जिलों के योगदान को जितना सराहा जाए, उतना ही कम है।
मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को गांव दूबलधन में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व ग्राम पंचायत ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। इसी शान को बनाए रखने के लिए हमारे असंख्य वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाई है।
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि झज्जर, रेवाड़ी के साथ ही समस्त दक्षिण हरियाणा सैनिकों की खान है। इस इलाके के हजारों जवान सेना में भर्ती होकर देश की सरहदों पर भारत माँ की रक्षा कर रहे हैं। यहां के लोगों में देश सेवा की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। यही कारण है कि सेना में जाने का काम यहां का युवा बड़े चाव से करता है। हम सबका यही फर्ज बनता है कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है, देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हर घर तिरंगा फहराना है, जिससे देश प्रेम की भावना को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत चल रही तिरंगा मिशन यात्रा कार्यक्रम देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम है, जिसमें प्रत्येक देशवासी की भागीदारी जरूरी है। इस बीच मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा जन भागीदारी के साथ चलाया जा रहा है। आगामी 14 अगस्त तक प्रतिदिन अलग-अलग विभागों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी। हर व्यक्ति को देशभक्ति से ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ भाग लेना चाहिए ।
मंत्री बनवारीलाल ने शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित किए। शहीद रोहतास के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद सूरजमल व ओमप्रकाश के स्मारक पर जागकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस उपरांत शहीद हरेंद्र के स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र मलिक, डीडीपीओ निशा तंवर, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई अमित श्योकंद, दूबलधन के सरपंच जगपाल सिंह, सीडीपीओ सबिता मलिक, कैप्टन सतवीर सिंह, हेड टीचर वेदपाल सिंह, ब्लॉक कॉर्डिनेटर पूनम सैनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / संजीव शर्मा