कैथल: मजदूर दिवस पर मिड डे मील वर्कर्स ने डीसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 


बच्चों का खाना बनाकर वह परोसने के बाद हनुमान वाटिका में हुई एकत्र

कैथल, 1 मई (हि.स.)। मजदूर दिवस पर बच्चों के लिए खाना बनाने वाली मिड डे मील वर्कर्स ने बुधवार को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। दोपहर को स्कूलों में बच्चों का खाना बनाकर और उन्हें परोसने के बाद मिड डे मील वर्कर्स हनुमान वाटिका में एकत्र हुई और शहीदों को याद किया।

वहां एक सभा के दौरान कविता मुंदड़ी ने कहा कि पिछले दो महीनों से उनकी दिहाड़ी नहीं मिली है। उन पर स्कूलों द्वारा बिना विभाग के आदेशों के आनलाईन हाजरी का दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है। उनसे अन्य काम भी करवाएं जाते हैं। कम छात्र संख्या के नाम पर वर्करों को काम से हटाया जा रहा है। वे सालों साल से काम कर रहीं हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया है। इन सभी मुद्दों को लेकर वह आंदोलन कर रही है। उसके बाद वर्कर्स अनुमान वाटिका से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंची और नारेबाजी की। प्रदर्शन में किरण, धूप सिंह, सत्यवान, सीटू नेताओं नरेश रोहड़ा व जयप्रकाश शास्त्री ने भी हिस्सा लिया।

हिंदुस्थान समाचार/ नरेश /संजीव