हिसार से उड़ानें शुरू करने के लिए शीघ्र लाइसेंस देने की मांग

 


मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

हिसार, 29 जून (हि.स.)। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात कर हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की प्रगति कार्य की विस्तृत जानकारी दी।

प्रदेश कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को मुलाकात के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया कि जितनी जल्दी उड़ाने शुरू करने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उतनी जल्दी यहां से दूसरे प्रदेशों के लिए उड़ानें शुरू हो सकेगी। इसके लिए लाइसेंस की ओपचारिकता शीघ्र पूरी की जाए। विदित रहे कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार व एलियन्स एयर के बीच उड़ाने शुरू करने के लिए एमओयू भी हो चुका है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू करने के लिए सिविल एविएशन कार्यो में गति और प्राथमिकता के आधार पर लायसेंस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। हरियाणा केबीनेट मंत्री ने बताया कि लाइसेंस मिलते ही तुरन्त दूसरे शहरों की उड़ाने शुरू कर दी जाएगी। लाइसेंस की फीस पहले ही जमा करवा दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि हिसार से पहली उड़ान श्री रामजन्म भूमि अयोध्या के लिए शुरू कर दी जाएगी। उसके बाद हिसार से चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ मंत्रालय के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव