सोनीपत: गुरु दक्ष प्रजापति जयंती पर मेधावी बच्चे सम्मानित

 


सोनीपत, 21 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर मे गुरु दक्ष प्रजापति धर्मशाला में रविवार को गुरु

दक्ष प्रजापति जयंती मनाई। समारोह में बतौर मुख्यातिथि मन्नत ग्रूप आफ होटल्स एमडी

वीरेंद्र कादियान पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बलजीत प्रजापति गन्नौर, रामेश्वर

प्रजापति व इंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से गुरु दक्ष के चित्र पर माल्यार्पण किया।

समारोह की अध्यक्ष संस्था प्रधान रामगोपाल प्रजापति ने की।

समाज के लोगों ने महाराज

दक्ष के जीवन पर प्रकाश डाला एवं सदैव आगे बढ़ने का संकल्प लिया। समारोह में समाज के

बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। 10वीं व 12वीं कक्षा में समाज

का नाम रोशन करने वाले मेधावी प्रीति, ईशा, शिवानी, अन्नु, अंजली, नेहा, वंशिका, वंश,

हिमांशु, दीपिका, सचिन, भावना, सचिन, ज्योति, प्रिंयका, आंचल, मयंक, दीपांशी, अंशुल,

प्रिंस, राहुल, संजू, नूतन, तन्नू, खुशी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। धर्मशाला

में 28वां विशाल भंडारा लगाया गया। ओमप्रकाश, सुखबीर, बिजेंद्र पांची, रामसिंह, संजय,

विजयपाल, सतनाम, प्रदीप ठरू, राजेश, अमित, रणबीर फौजी, बिल्लू पुरखास आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA