एमडीयू कैंपस में छात्राओं के साथ हो अभ्रदता के विरोध में रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 16 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मदवि ईकाई ने कैम्पस में पढऩे वाले लड़कियो के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा अभद्रता और छेड़छाड के विरोध में प्रदर्शन कर रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। एमडीयू एबीवीपी ईकाई की प्रिंयका ने बुधवार काे बताया कि कैम्पस में असमाजिक घूमते रहते है और कई बार छात्राओं के साथ अभ्रदता व छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी है और इस बारे में जब इसका विरोध किया जाता है तो असमाजिक तत्व मारपीटीआई तक करने में उतारू हो जाते है, जिसके चलते छात्राओं में भय का माहौल है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एडीयू कैम्पस में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, ताकि छात्राएं सुरक्षित माहौल में अपनी पढाई कर सके। रजिस्ट्रार ने छात्राओं को उचित कारवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर निशा, महक, रेखा, निशू, अंजली, सुरभि, निधि, मोनिका, मुस्कान, वर्तिका, मानसी, रिया, नेहा, जागृति व सोनिका प्रमुख रूप से मौजूद रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल