जींद: कम्प्यूटर आपरेटर, एमटीएस डीआईटीएस कर्मचारी 15 से अनिश्चितकालीन हडताल पर

 


जींद, 10 जुलाई (हि.स.)। कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ ने बुधवार को उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कंप्यूटर आप्रेटर 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई संज्ञान नही ले रहा है।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने बताया कि मांगों को लेकर वो अधिकारियों व सरकार प्रतिनिधियों से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या की तरफ कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है। सभी कर्मचारी लगभग 20-25 सालों से कार्य कर रहे हैं लेकिन पहले की सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया है।

उन्होंने मांग की कि सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सर्जित करते हुए डीआईटीएस का केंद्रीयकरण करें व बजट का प्रावधान किया जाए। हरियाणा सरकार द्वारा जो नियमितीकरण की पॉलिसी तैयार की जा रही है, उसमें डीआईटीएस के अधीन डीआईटीएस हारट्रोन, एचकेआरएनएल कार्यरत कर्मचारियों को शामिल करते हुए नियमित किया जाए।

जब तक नियमितीकरण की पॉलिसी लागू नही हो जाती तब तक सभी कर्मचारियों को कैटेगिरी व पद अनुसार समान काम समान वेतन दिया जाए व 58 वर्ष की सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भेजे गए सभी डीआईटीएस कर्मचारियों को डीआईटीएस में शामिल किया जाए व सरकार उन सभी कर्मचारियों की सिनियर्टी उनकी पहले की ज्वायनिंग अनुसार करे। सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नही किया तो 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हडताल शुरू कर दी जाएगी।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / Sanjeev Sharma