सिरसा: किसानों ने विधायकों को सौंपे ज्ञापन

 


सिरसा, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर किसानों की मांगों को विधानसभा में उठाने लेकर कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला व डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल को ज्ञापन सौंपा। बीकेई प्रधान लखविंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा से जुड़ी हुई सभी किसान जत्थेबंदियों ने किसानों व मजदूरों की ज्वलंत मांगों का ज्ञापन सौंपा है।

किसानों की विधायकों व हरियाणा सरकार से अपील है कि हमारी मांगों का हल किया जाए, अगर हमारी मांगों का कोई समाधान नहीं होता है तो मजबूरन मोर्चे को 23 फरवरी 2026 से कुरुक्षेत्र मुख्यमंत्री आवास पर पड़ाव डालना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार होगी। किसान मजदूर संपूर्ण कर्जा माफी, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी, स्वामीनाथन आयोग सी 2+50 के तहत फसलों के भाव, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार, खराब हुई फसलों का पूरा मुआवजा, क्योंकि खरीफ -2025 में खराब हुई फसलों का किसानों ने आवेदन किया था, जिसमें से मात्र 10 प्रतिशत किसानों को मुआवजा जारी किया गया है।

सभी आवेदनकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से मुआवजा जारी किया जाए, ट्रैक्टर की बढ़ी हुई रजिस्ट्रेशन फीस वापस ली जाए, गाडियों पर 10-12 साल वाला प्रतिबंध हटाया जाए इत्यादि मांगों को लेकर आज किसान लामबंद हुए और पूरे हरियाणा में अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायकों को मांग पत्र सौंपे। किसान नेता ने बताया कि विधायकों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि इन मांगों को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जरूर उठाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma