हिसार: दूध व खाद्य उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को सौंपा ज्ञापन
हिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। समाज सेवी संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इकाई ने दूध और खाद्य उत्पादों में मिलावट पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस मांग पर संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के हरियाणा प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन ने बुधवार को ज्ञापन सौंपते हुए दूध के नमूनों की जांच कराने, खाद्य उत्पाद नमूना लेने एवं प्रयोगशाला स्थापित करने की मांग की। ग्राहक पंचायत ने कहा कि खाद्य पदार्थों के लिए सप्ताह में दो दिन मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, मोबाइल वैन को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही हिसार में एक स्वतंत्र प्रभार खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाए तथा टीम में उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए।
संगठन मंत्री सुमित सैनी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण दल गठित हो। देश में वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दूध की अनुमानित खपत इसके उत्पादन से अधिक है और प्राय: देखा गया है कि सिंथेटिक दूध मिलावटखोरों द्वारा बेचा जाता है। आम जनता के लिए दूध के नमूनों की निशुल्क जांच के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं ताकि आम जनता के जीवन को मिलावटी खाद्य पदार्थों से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर संगठन मंत्री सुमित सैनी, रमेश गर्ग, मोहन गौतम व अमित शर्मा मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव