जींद: आमजन की समस्याओं को लेकर लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन

 


जींद, 30 जुलाई (हि.स.)। आमजन की समस्याओं को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट ) के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व एसयुसीआई जिला इंचार्ज देवीराम व सुधीर द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अमीरों के हित में नीतियां बना रही है। इसलिए देश में लगातार महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है। शिक्षा और इलाज का कोई प्रबंध नहीं है। समाज में अश्लीलता फैल रही है। भाईचारा लगातार कमजोर हो रहा है, देश में सभी जनवादी अधिकारों को रौंदा जा रहा है। आम जनता इन समस्याओं के नीचे कराह रही है।

उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के खिलाफ आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। देश के सभी मेहनतकशों को बिना किसी धर्म, जाति, गौत्र आदि के भेदभाव के संगठित होकर ताकतवर आंदोलन खड़ा करना होगा। उन्होंने मांग की कि सभी बेरोजगारों को रोजगार दो। जब तक रोजगार नहीं है, जीने लायक बेरोजगारी भत्ता दो। एमएसपी की कानूनी गारंटी दो, किसान विरोधी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रद्द करो, गरीब ग्रामीणों को पूरा साल काम दो, सभी गरीबों के कर्ज माफ करो, परिवार पहचान पत्र स्कीम वापस लो, पूंजीपतिपरस्त बजट, जनविरोधी बिजली बिल 2023 वापस लो और स्मार्ट मीटर योजना बंद की जाए। बाद में मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वीरभान, धर्मवीर, वेदप्रकाश, सुनील, किस्मत, राम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA