डीसी ने अधिकारियों को दिए गर्मी व लू से बचाव के लिए जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश
झज्जर, 25 अप्रैल (हि.स.)। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के अधिकारियों को आम जनता को लू और हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए समय रहते आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने ये निर्देश गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में हुई बैठक में दिए। डीसी ने ग्रामीण विकास व विकास एवं पंचायत, पंचायती राज संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे मनरेगा श्रमिकों के लिए दिन के समय अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करें। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए भी गर्मी से बचाव के लिए काम के समय का शेड्यूल निर्धारित किया जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ओआरएस व अन्य जरूरी दवाओं की आपूर्ति की पूर्व स्थिति का अवलोकन करें। सभी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ स्कूलों में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्कूलों में बिजली कटौती के दौरान पावर बैक अप का प्रावधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए छुट्टी से कुछ समय पहले वाटर बैल बजाकर स्कूल से पानी पिलाकर ही घर के लिए भेजे ताकि बच्चों को लू लगने से बचाया जा सके।। इस बीच उन्होंने सभी सरकारी भवनों में लगे अग्निशमन यंत्रों के संदर्भ में फायर ऑडिट,फायर उपकरण लगवाने और मॉक ड्रिल के लिए उठाए गए कदमों बारे विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हीट अलर्ट और एहतियाती उपाय बारे आमजन को जागरूक करें।
उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण बारे लोगों में जागरूकता पैदा करने, अत्यधिक गर्मी के दौरान बिजली की कटौती ना करने के लिए कहा। विभाग के कर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी करने, जनस्वास्थ्य, कृषि, स्वास्थ्य संबंधी संस्थानों के लिए पावर बैक अप का प्रावधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई और जल संसाधन विभाग को नालों की सिल्टिंग और रखरखाव, वाटर वर्क्स टैंकों की क्षमता और तालाबों को भरने, पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला नगरायुक्त परवेश कादयान, झज्जर के एसडीएम रविंद्र यादव, बादली के एसडीएम सतीश यादव, बहादुरगढ़ के एसडीएम परमजीत चहल व बेरी के एसडीएम रविन्द्र मलिक सहित संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव