मेडिकल कॉलेज को सरकार फतेहाबाद में वापस लेकर आए: प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा
फतेहाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद के पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने कहा कि फतेहाबाद से टोहाना शिफ्ट किया गया मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय पर ही कामयाब हो सकता है। सरकार इसे वापस फतेहाबाद में लेकर आए। इस मुद्दे पर उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक को फेल करार दिया। यह बात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही।
पूर्व विधायक ने कांग्रेस की टिकट के दावे पर कहा कि पिछले चुनाव से ही टिकट उनके पास है, दावे का तो सवाल ही नहीं उठता। प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने सेम की समस्या पर कहा कि जिस किसान के खेत में सेम आ गई, समझो उसके लिए मरण हो गया। किसानों के खेतों में जाकर देखें तो खेतों में एक दाना तक पैदा नहीं हुआ, किसान अपने फसलों के लिए भी चारा नहीं उगा पा रहा। सेम के लिए बजट भी सरकार नहीं दे रही। किसान आज धरने पर है, इसलिए सरकार इसका परमानेंट हल निकाले। जब तक सेम की समस्या का हल परमानेंट नहीं होता, तब तक पीडि़त किसानों को चिन्हित करके सेम के लिए मुआवजा दिया जाए, कम से कम बिजली बिल तो माफ करे। सरकार सेम प्रभावित इलाकों में मत्स्य पालन को बढ़ावा दे, 100 प्रतिशत तक सब्सिडी दे, उन्हें यहां बांस की खेती के लिए प्रोत्साहित करे। तभी यहां किसान उन्नत हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके विधायक रहते उन्होंने जो काम किए थे, उनसे वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। गांवों में आरोही मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी स्कूल बने, शहर में मिनी बाईपास, पार्किंग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बने, नहरी पानी की सप्लाई हुई, उसके बाद कोई कार्य फतेहाबाद में नहीं हुआ, बल्कि उनके कार्य को भी विधायक संभाल नहीं पाए। इसलिए दोबारा हुड्डा सरकार बनने के बाद यहां कार्यों को दोबारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद फतेहाबाद क्षेत्र में इंडस्ट्री जोन बनवाएंगे, ताकि यहां रोजगार बढ़े और इससे विकास के द्वार खुलें। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक दुड़ाराम क्षेत्र के लिए निष्क्रिय नजर आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव