सोनीपत: मैकेनिकल के कारिडोर में भरा पानी, बती रही गुल: डीक्रूटा

 


सोनीपत, 20 अगस्त (हि.स.)। दीनबंधु

छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल (डीक्रूटा )में बारिश के पानी

से कोरिडोर भर गया। जिसके कारण शिक्षक व विद्यार्थियों को परेशानी हुई। लाइब्रेरी में

भी पानी भर गया। डीक्रूटा ने कल 11 से 1 बजे

तक वर्क सस्पेंड रखने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय व विद्यार्थियों के

हितों के लिए धरना जारी रहेगा।

डीक्रूटा

प्रधान डा.अजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाए

उपलब्ध करवाने में असफल रहा है। जबकि कुलपति सचिवालय में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं

उपलब्ध हैं। कुलपति सचिवालय में कोई भी समस्या आने पर विश्वविद्यालय प्रशासन का सारा

अमला उसको ठीक करने में लग जाता है, जबकि हजारों की संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक

व कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं।

डीक्रूटा

प्रधान डा.अजय कुमार ने कहा कि बारिश के कारण मेकेनिकल ब्लाक के कोरिडोर में पानी भर

गया, मेकेनिकल ब्लाक कीबिजली भी गायब रही,

जिसके कारण शिक्षकों व विद्यार्थियों को परेशानी हुई। रिर्सच स्कोलर, कर्मचारी व शिक्षक

लगातार धरना दे रहे हैं। विश्वविद्यालय में बीटेक एडमिशन का समय चल रहा है। डा.ललित

यादव, प्रो.आनंद चौहान, डा.ममता भगत, डा.धमेंद्र आजाद व नॉन टीचिंग के सदस्य उपस्थित

थे।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA