हिसार : गुजवि के हिंदी विभाग में हुआ 'मैं और मेरी मातृभाषा' कार्यक्रम

 


हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में मातृभाषा दिवस के अवसर पर ‘मैं और मेरी मातृभाषा’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी स्नातकोत्तर विभाग के सभी विद्यार्थियों ने मातृभाषा की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एनके बिश्नोई के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर विभाग की प्रभारी डॉ. गीतू ने कहा कि मातृभाषा दिवस पर मातृभाषा की बात करना अपनी जड़ों तक लौटना है। आज नई शिक्षा नीति में मातृभाषा के महत्व को समझते हुए इसे सभी विषयों के ज्ञान के साथ समाहित किये जाने का प्रयास आने वाले कल की नई राहें प्रशस्त करेगा। डॉ. शर्मिला ने कहा कि मातृभाषा सहज ही समझ आती है और इसमें भी शोध और रोजगार के कई अवसर पनप रहे हैं।

डॉ. कल्पना ने कहा कि हमें मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और अपनी भाषा की संस्कृति से जुडना ही अपनी भाषा तक लौटना है। कार्यक्रम का मंच संचालन एमए पूर्वार्द्ध के छात्र सोमनाथ ने किया। इस अवसर पर अदिति, हिम्मता, राकेश, साहिल, पूनम, संतोष, अंकुश, नीतू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भाषा के प्रति प्रेम व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव