हिसार में संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से बनेगा चौक
जयंती की पूर्व संध्या पर मेयर प्रवीन पोपली की बड़ी घोषणा
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या
पर गुरुवार काे ऋषि नगर स्थित सैन धर्मशाला में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर प्रवीन पोपली और समाजसेवी सुरेन्द्र रजलीवाल
उर्फ बेदी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता हिसार सैन सभा के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ और
हरियाणा कोर कमेटी के कोषाध्यक्ष विनोद सरोहा ने संयुक्त रूप से की।
कार्यक्रम की शुरुआत रागनी गायक खरक राम के भक्ति गीतों से हुई, जिनमें संत
शिरोमणि सैन महाराज की वाणी और उनकी भक्ति परंपरा का सुंदर वर्णन किया गया। इन मनमोहक
प्रस्तुतियों ने सभा में उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। समारोह में शिक्षा, खेल
और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 प्रतिभाशाली बच्चों और
युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर प्रवीन पोपली ने गुरुवार काे कहा कि संत शिरोमणि सैन महाराज ने जीवनभर
शिक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में
भी योग्य विद्यार्थियों की सहायता कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उनके अनुसार,
शिक्षा ही मनुष्य के भीतर विवेक, समझ और आत्मविश्वास का निर्माण करती है। इसी प्रेरणा
को आगे बढ़ाते हुए मेयर ने घोषणा की कि हिसार शहर में संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम
से एक चौक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही चौक के लिए स्थान का चयन कर उसकी
फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जाएगी, ताकि इस कार्य को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जा सके। कार्यक्रम
में उपाध्यक्ष नरेन्द्र दिनोदिया, सरपंच हरिओम खरबला, बलवान डोलिया, सुरेश मोयल बालसमंदिया,
रामनिवास मोयल, नवीन कुमार पार्षद, डॉ. जितेंद्र गौड़, सुरेन्द्र ढंढेरी, जितेन्द्र
झिझरिया, इंस्पेक्टर भीम सिंह, कर्ण सिंह शाहपुर, बंसीलाल सीए, महेंद्र सिंह, संजय
हकृवि, अशोक हरिकोट, हनुमान मोयल, विजय सैन, मनोज सैन, कुलदीप सैन, प्रवीन सैन, महेन्द्र
खरबला सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर