हिसार : मेयर प्रवीण पोपली ने किया कार्यालय का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था ओर बेहतर करने के आदेश

 


हिसार, 02 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम में व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़, सुव्यवस्थित

तथा नागरिकों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से मेयर प्रवीण पोपली ने शुक्रवार को नगर

निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नई बिल्डिंग से शुरू किया गया। जहां मेयर

ने कैश काउंटर, बिल काउंटर, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सत्यापन काउंटर,

आधार काउंटर आदि की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद संजय डालमिया, नगर

निगम सचिव संजय शर्मा, जेई राकेश, एएसआई सरोज सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान महापौर प्रवीण पोपली ने पाया कि नई बिल्डिंग सहित कुछ स्थानों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक

नहीं थी। इस पर मेयर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित जेई, एएसआई

और दरोगा को निर्देश दिए कि नगर निगम कार्यालय की सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार किया

जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर स्वच्छ, व्यवस्थित और अनुशासित होना चाहिए ताकि

यहां आने वाले नागरिकों को सकारात्मक अनुभव मिले। मेयर ने अधिकारियों को निर्देशित

किया कि सोमवार तक सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त की जाए।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम में स्थित ई-दिशा केंद्र का भी मेयर प्रवीण पोपली

ने अवलोकन किया। उन्होंने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कार्यों में आ रही

समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस समस्या के समाधान के लिए मेयर प्रवीण पोपली ने नगर

निगम सचिव संजय शर्मा को निर्देश दिए कि ई-दिशा केंद्र में नगर निगम के एक कर्मचारी

की विशेष रूप से तैनाती की जाए। यह कर्मचारी फाइलों में लगाए जाने वाले दस्तावेजों

की प्रारंभिक जांच करेगा, ताकि आवेदन सही और पूर्ण रूप से स्वीकार किए जा सकें। इससे

फाइलों का समय पर निपटान होगा और आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना

पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर