पारंपरिक माटी शिल्पकला के संरक्षण के लिए माटी कला बोर्ड को सशक्त बनाया जाएगा: डिप्टी स्पीकर
माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल को पदभार ग्रहण करवाया
हिसार, 5 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्त किए गए माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने बुधवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर नियुक्तिके लिए उनका आभार जताया।
भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करण देव कंबोज व हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र का आभार व्यक्त करते हुए चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने कहा कि सरकार ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है, वे इन जिम्मेदारियों को निभाते हुए कुंभकारों एवं माटी शिल्पियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गंभीरता से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि कुंभकारों एवं माटी शिल्पियों के आर्थिक एवं तकनीकी विकास के लिए तथा पारंपरिक माटी शिल्पकला के संरक्षण के लिए माटी कला बोर्ड को सशक्त किया गया है। बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण, उपकरण सहायता, कार्यशाला अनुदान सहायता, अध्ययन प्रवास, विकास कार्यक्रम, विपणन आदि कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वंचित वर्गों विशेषकर पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। इन निर्णयों में पंचायती राज तथा शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण की व्यवस्था एवं अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू करने जैसे अहम निर्णय शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव