कैथल: नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग
कैथल, 18 मई (हि.स.)। शनिवार को यहां रेलवे रोड पर बड़ा डाकखाना के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान पर बैठे एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने तीन फायर किए जिसमें दुकानदार बच गया। थाना शहर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार शाम के करीब साढ़े पांच बजे बड़ा डाकखाना के पीछे स्थित दुर्गा मार्केट में आशीष ट्रेडिंग के नाम से दाल और चावल की थोक की दुकान चलाने वाले दुकानदार राजेश कुमार पर फायरिंग की। इस दौरान बाइक सवारों ने तीन राउंड फायर किए, लेकिन गनीमत यह रही कि फायरिंग के दौरान दुकानदार को गोली नहीं लगी। इस घटना के बाद मौके पर डीएसपी गुरविंद्र सिंह सहित सिटी थाना और सीआईए की टीम जांच के लिए पहुंची।
दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि जब वह शाम करीब साढ़े पांच बजे दुकान का मालिक राजेश कुमार अपने एक साथी के साथ बैठा था। बदमाशों ने लगातार तीन फायर दुकान पर किए, जिसमें से एक गोली दुकान के शीशे पर लगी और दो गोलियां दुकान के मुख्य गेट पर लगी। जब तक वह बाहर निकले तो तीनों बदमाश बाइक पर फरार हो चुके थे। उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं है। सिटी थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि दुकानदार राजेश कुमार ने शिकायत दे दी है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव