हिसार : पंजाबी कल्याण मंच ने मनाया अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस
हिसार, 17 अगस्त (हि.स.)। पंजाबी कल्याण मंच के तत्वावधान शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक पर शहीद मदनलाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस मनाया गया। मंच के प्रचार मंत्री मदनलाल पपनेजा के अनुसार उपस्थित लोगों ने शहीद मदनलाल ढींगड़ा को माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। मंच संचालन बीएल शर्मा ने किया।
संरक्षक वेद रावल ने कहा कि शहीद मदनलाल ढींगड़ा की पहली प्रतिमा अमृतसर में स्थापित हुई थी जबकि दूसरी प्रतिमा हिसार में लगाई गई थी। इसके लिये समाजसेवी स्वर्गीय बीके भारती व उनकी टीम ने बड़े प्रयास किए थे। अमृतसर से शहीद मदनलाल ढींगड़ा की पूरी जीवनी लाने के भरसक प्रयास किये गये थे। मंच के महासचिव इन्द्र शर्मा, पतंजलि अधिकारी जीसी नारंग, मेहरचंद मनचंदा, ओपी असीजा, उमेद खन्ना, सुभाष ढींगड़ा व प्रेम चौधरी एडवोकेट ने शहीद मदनलाल ढींगड़ा की वीरता के अनेक किस्सों का बखान करते हुए उन्हें भावभानी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेम चौधरी ने सुझाव दिया कि हमें शहीद मदनलाल ढींगड़ा के बारे में पूर्ण विवरण एकत्र करना चाहिये ताकि आने वाली पुश्तों को इसका पूरा ज्ञान रहे।
इस अवसर पर जितेन्द्र भारती, ओपी मलिक, अमीर ढींगड़ा, किशनलाल आहुजा, केपी नारंग, जगदीश नागपाल, रवि भुटानी, भगवान दास कक्कड़, राज पराशर, ओ.पी.बजाज, हरीश धमीजा, डॉ. हेमंत आहुजा, ओपी मलिक, राजकुमार सलूजा, हंसराज नारंग, अशोक ढींगड़ा, बलविंद्र एडवोकेट, अशोक गांधी, आरडी अरोड़ा, कमल हांडा, डॉ. चंद्रशेखर, बीसी मलिक, सतीश भाटिया, राजेश असीजा, रिंकू मनचंदा, रामचंद्र ढींगड़ा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA