जींद : सीआरएस विवि शहीद कैप्टन पवन कुमार की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
जींद, 21 फ़रवरी (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को शहीद कैप्टन पवन कुमार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रणपाल सिंह, शहीद के पिता मा. राजबीर सिंह और कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने व अन्य सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रणपाल सिंह ने कहा कि शहीद कैप्टन पवन कुमार ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता के चरणों में अपना सर्वोच्च समर्पण किया। उनकी बहादुरी ने जींद और हरियाणा प्रदेश को गौरवांवित किया। उन्होंने सीमा पर तनाव बढने पर छुट्टियों को रद्द करके तत्परता से देश की सेवा में योगदान दिया। घायल होकर भी उनकी असीम शौर्यगाथा हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। विश्वविद्यालय परिवार शहीद कैप्टन पवन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
इस अवसर पर शहीद कैप्टन पवन कुमार के पिता राजबीर सिंह ने बेटे की बहादुरी को गौरवपूर्ण बताते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की भावना से जुडने की प्रेरणा दी। कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने इस अवसर पर अपने देश, समाज और राष्ट्रहित के लिए कार्य करने की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि हम कैसे अपने देश की सेवा में योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव