सोनीपत: कुंडली में दो विवाहित महिलाएं लापता, तलाश में जुटी पुलिस

 


सोनीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

जिले के कुंडली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से दो विवाहित महिलाएं लापता हो

गईं। दोनों मामलों में महिलाओं के पति ने पुलिस को शिकायत दी है। एक महिला अपने पति

और बच्चों को घर में सोता छोड़कर चली गई, जबकि दूसरी महिला के एक युवक के साथ जाने

का संदेह जताया गया है। दोनों को लापता हुए दस से पंद्रह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब

तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।

पहला

मामला कुंडली की टीकाराम कॉलोनी का है। यहां किराए पर रह रहे एक व्यक्ति ने बताया कि

वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है। उसकी पत्नी 19 दिसंबर को

घर से चली गई। उस समय वह घर में सो रहा था और बच्चे भी घर पर मौजूद थे। काफी देर बाद

जब पत्नी दिखाई नहीं दी तो उसने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कोई जानकारी

नहीं मिल सकी।

महिला जाते समय लाल रंग का सूट-सलवार, शॉल और जूती पहने हुए थी। उसकी

उम्र लगभग 32 वर्ष बताई गई है। महिला का रंग सांवला, चेहरा लंबोतरा, शरीर पतला तथा

माथे के बाईं ओर चोट का निशान है। कद करीब चार फुट छह इंच बताया गया है। पति का कहना

है कि वह पहले से ही बीमार रहता है और पत्नी के लापता होने के बाद बच्चों की देखभाल

करना मुश्किल हो गया है। फिलहाल वह अपने भाई के पास रह रहा है। पुलिस ने शिकायत के

आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दूसरा

मामला कुंडली की रवि कॉलोनी शिवपुरी का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि

उसकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। 16 दिसंबर को वह सुबह

काम पर गया था। दोपहर बाद सूचना मिली कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है। लौटने पर पत्नी

लापता मिली। आसपास और रिश्तेदारों में तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। बच्चों

की देखभाल के लिए उन्हें बिहार भेज दिया गया है। पति ने उसी इमारत में रहने वाले एक

युवक पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का संदेह जताया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर

संबंधित मोबाइल नंबरों की जांच शुरू कर दी है। कुंडली

थाना पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में कार्रवाई की जा रही है। महिलाओं की तलाश

के लिए टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर खोज की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना