जींद में डाकघर रोड चौक का नाम श्रीराम के नाम पर होगा
जींद, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में सोमवार को भगवान राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम लल्ला के रंग में उचाना रंगा नजर आया। शहर के प्रमुख बाजार के डाकघर रोड चौक का नाम भगवान राम के नाम से दुकानदारों ने रखा। यहां पर सुबह भंडारे का आयोजन करने के साथ-साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आतिशबाजी करके खुशी जाहिर की। बाजारों को गुब्बारों से सजाया गया।
पुलिस चौकी रोड पर दुकानों के आगे रामभक्त हनुमान की फोटो वाले झंडे लगाए गए। बाजार को देख कर एक बार तो ऐसा लग रहा था कि अयोध्या में ही पहुंच गए है। हर तरफ राम के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी। अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई के प्रधान सुरेश सिंगला ने बताया कि यहां पर दुकानदारों द्वारा देशी घी की जलेबी के साथ-साथ बै्रड पकोड़े भंडारे में बनाए।
ऐसे ही डाकघर रोड दुकानदारों द्वारा भंडारे में हलवा, पूरी, सब्जी का प्रसाद दिया। महाराजा अग्रसेन मंदिर के सामने हवन किया गया। संदीप आर्य घोघडिय़ा ने कहा कि आज का दिन देश के लिए दीवाली के पर्व की तरह है। अब देश में दो दीवाली हर साल मनाई जाएगी। 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या में आ गए है। इस दिन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया।
पुलिस चौकी, डाकघर रोड, पुरानी मंडी में हवन का आयोजन सभी ने मिलकर किया। उचाना कलां में रामकथा के बाद भंडारा लगाया गया। उचाना खुर्द में चल रही रामकथा सम्पूर्ण होने के बाद भंडारा लगाया गया। करसिंधु गांव में भी मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भंडारा ग्रामीणों द्वारा लगाया। डूमरखा कलां के प्राचीन शिव मंदिर में महंत प्रेमगिरी के सान्निध्य में भंडारा आयोजित हुआ। पाले राम श्योकंद ने बताया कि सभी ने सामूहिक रूप से मंदिर में भंडारा लगाया। पुरानी मंडी में तेरापंथ भवन में साध्वी लब्धि प्रभा द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीरामचंद्र के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह दिखाई दिया। बाइकों, साइकिलों पर भगवान राम की फोटो वाले झंडे लगे हुए नजर आए। हर कोई इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में लगा हुआ था। दुकानदारों द्वारा भी अपने प्रतिष्ठान पर आए ग्राहकों का स्वागत जय श्रीराम कह कर किया। सुशील बुडायन ने कहा कि सभी ने मिलकर हवन, भंडारे का आयोजन किया। डाकघर रोड चौक का नाम भगवान श्रीराम के नाम से रखा गया। दुकानदार अपने खर्च पर यहां साइन बोर्ड चौंक का लगवाएंगे।
पं. सत्यनारायण पुजारी ने कहा कि जो सपना देश की जनता कई सदियों से देख रही थी उस सपने को पूरा करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। देश को सशक्त नेतृत्व मिला तो आज राम लल्ला अयोध्या मंदिर में विराजमान हुए। आज का दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र