मार्केटिंग बोर्ड की टीम ने राइस मिलों पर मारे छापे, लाखों का किया जुर्माना
फतेहाबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)। मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक के आदेशों पर भिवानी के डीएमईओ श्याम सुंदर की टीम ने शनिवार को रतिया के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में राइस मिलों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस दौरान रतिया के कई राइस मिल में धान का रिकार्ड सही न मिलने पर करीब लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सूचना मिली कि राइस शेलरों में धान की सीधी ट्राली उतारी जा रही है। इसी में बड़े स्तर पर गड़बडी है। टीम ने रतिया के शहर व आसपास के गांवों में दबिश दी गई।
टीम ने रतिया में स्थित एक मिल पर 7 लाख 35 हजार 125 रुपये, दूसरी मिल पर 2 लाख रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र के अन्य मिलों पर 3 लाख 10 हजार 775 रुपये, एक अन्य राइस मिल पर 2 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
भिवानी के मार्केटिंग बोर्ड डीएमईओ श्याम सुंदर ने बताया कि उनकी टीम ने दबिश देकर रतिया में 5 शेलरों पर 16 लाख 25 हजार 900 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य प्रशासक को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मिल संचालकों द्वारा फसलों की सीधी खरीद कर विभाग को मार्केटिंग फीस का करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है, जिसके आधार पर उनकी अगुवाई में टीम गठित कर इस छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा अभी छापामार कर भी चल रही है।
मार्केटिंग बोर्ड द्वारा क्षेत्र में छापामार करने के तहत लाखों रुपए का जुर्माना किया जाने के बाद क्षेत्र के मिल संचालकों और मंडी के व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। जब इसकी जानकारी लेने के लिए मार्किट कमेटी के सचिव नरेंद्र कुंडू को फोन किया गया तो उन्होंने 10 मिनट बाद छापा मार कार्रवाई की जानकारी देने की बात कही लेकिन बाद में कई बार कॉल किए जाने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
इसके बाद फतेहाबाद डीएमईओ राहुल कुंडू से मामले की जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कार्रवाई की जानकारी होने से इंकार कर दिया। मार्केट कमेटी के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामले से दूरी बनाए जाने और चुप्पी साधे जाने के चलते के मामले को लेकर किसान संगठनों ने सोमवार को इस मामले को एक लेकर एक बैठक बुलाई है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के रवैया पर चर्चा की जाएगी। इस बारे एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल उनके पास अभी कार्यवाही की रिपोर्ट नहीं आई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन