गुरुग्राम: मार्केट एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए सफाई व्यवस्था बनाकर रखें: डा. नरेश कुमार
-संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने किया जोन-2 क्षेत्र का दौरा
गुरुग्राम, 27 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार जोन-2 क्षेत्र का कार्यभारत संभालते ही एक्शन मॉड में आ गए हैं। उन्होंने जोन से संबंधित सफाई, अतिक्रमण, विज्ञापन, इंजीनियरिंग आदि विंगों से जुड़े अधिकारियों से बैठक की। साथ ही जोन का दौरा कर मार्केट एसोसिएशनों तथा आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा अतिक्रमण मुक्त बाजार बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया।
संयुक्त आयुक्त ने सदर बाजार तथा सेक्टर-15 पार्ट-1 का दौरा किया। उन्होंने सदर बाजार मार्केट एसोसिशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा कहा कि बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग दें क्योंकि अतिक्रमण के कारण यहां आने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बाजार में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें तथा रास्ते पर कचरा फैलाने की बजाए डस्टबिन में ही कचरा डालें। जब कचरा उठाने वाले कर्मचारी आएं तो उन्हें कचरा सौंपें। इससे बाजार साफ बना रहेगा, क्योंकि प्राय यह देखने में आया है कि सफाई कर्मचारी बाजार की सफाई प्रातकाल के समय कर देते हैं, लेकिन जब दुकानें खुलती हैं, तो दुकानदार सफाई करके कचरे को बाहर सडक़ पर फेंक देते हैं, जिससे बाजार फिर से गंदा हो जाता है।
उन्होंने इस बारे में मार्केट एसोसिएशन से सहयोग देने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने बाजार में अतिक्रमण ना करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सामान ना रखें और ना ही रेहड़ी-पटरी वालों को वहां पर लगने दें। अतिक्रमण के कारण बाजार तंग हो जाता है, जिससे यहां आने-जाने वालों को परेशानी होती है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी अतिक्रमण घातक हो सकता है। पूर्व में घटित आग की घटनाओं के दौरान यही पाया गया है कि अतिक्रमण के कारण बाजार में राहत व बचाव दल को घटना स्थल तक पहुंचने में अतिक्रमण के कारण खासी मशक्कत करनी पड़ी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव