सरकारी संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जाए : जमस
उपायुक्त कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में रखी अनेक मांगे
हिसार, 24 जुलाई (हि.स.)। जनवादी महिला समिति ने राज्य के सरकारी संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही समिति ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की मांग पर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है।
जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष शकुंतला जाखड़ के नेतृत्व में समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) में कैप्टन डॉ.लक्ष्मी सहगल के स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग रखी गई है कि सरकारी संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए क्योंकि वर्तमान में यह बहुत ही लचर स्थिति में है। सरकारी अस्पताल व प्राथमिक चिकित्सा केंद्र डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। कहीं अल्ट्रासाऊंड मशीन काम नहीं कर रही तो कहीं पर महीनों लग जाते हैं बारी आने में।
गर्भस्थ महिलाओं को घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है, जो उनके स्वास्थ्य के हिसाब से ठीक नहीं रहता। इसके अलावा अधिकतर दवाइयां बाहर से खरीदने के लिए कहा जाता है। ऐसे में गरीब व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करना बहुत ही कठिन हो गया है। प्रतिनिधिमंडल ने पूरे शहर में जलभराव, पानी की समस्या तथा सीवर की समस्या के भयानक रूप पर भी चिंता जताई और इसके प्रबंधन पर भी नगर निगम से ध्यान देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शकुंतला जाखड़ के अलावा विद्या, कैलाश जाखड़, सुदेश, कमला मान, सुरेंद्र मान व उषा शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा