हिसार: विजेंद्र एशियन यूथ पैरा गेम्स में करेंगें भारत का प्रतिनिधित्व
हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। दुबई में 7 से 14 दिसम्बर तक होने वाले एशियन यूथ
पैरा गेम्स-2025 में शहर के विद्युत नगर स्थित बैडमिंटन नर्सरी के बैडमिंटन खिलाड़ी
विजेंद्र एसएल-3 कैटेगरी में भारत की तरफ से भाग लेंगे। विजेंद्र लखनऊ में आयोजित हुई
राष्ट्रीय यूथ नेशनल चैंपियनशिप के सिंगल्स में विजेता रहे थे तथा विजेंद्र और योगेश
की जोड़ी ने युगल में भी सिल्वर मेडल जीता था।
इस प्रतियोगिता में विजेता रहने के आधार पर इनका चयन एशियन गेम्स के लिए किया
गया है। विजेंद्र इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है तथा
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत चुके हैं। इस अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली
वितरण निगम के प्रबंध निदेेशक विक्रम ने शुक्रवार विजेंद्र को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित
किया तथा आगामी प्रतियोगिता में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त
कि विजेंद्र व नर्सरी के अन्य खिलाड़ी विभाग द्वारा दी गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं
का लाभ उठाकर देश व विदेश में विभाग व राज्य का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित नर्सरी के बिजली निगम के वरिष्ठ लेखा अधिकारी कोच सुरेंद्र
कुमार व विरेन्द्र कुमार ने बताया कि नर्सरी के कई अन्य खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व राज्य
स्तर पर पदक जीत चुके हैं। अभी हाल ही में आयोजित सीबीएसई नेशनल गेम्स में नर्सरी की
लड़कियों की टीम (आराध्या, दित्या, प्रीति एवं कनक) ने गोल्ड मेडल जीता। सीबीएसई नेशनल
गेम्स में एकल प्रतियोगिता में भी दित्या ने सिल्वर मेडल जीता तथा मिक्स डबल्स प्रतियोगिता
में आराध्या ने गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में भी नर्सरी की
19 साल आयु वर्ग की लड़कियों की टीम (जिया, दित्या, आराध्या) ने गोल्ड मेडल जीता व
लड़कों की टीम ने भी 19 साल आयु वर्ग (नमन, प्रतीक, अविंदर) तथा 17 साल आयु वर्ग (युग
एवं शौर्य) में टीम चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। अभी हाल ही में आयोजित हरियाणा
ओलिंपिक स्टेट गेम्स में भी नर्सरी की लड़कियों ने भाग लिया व महिला युगल प्रतियोगिता
में यशिका ने गोल्ड मेडल जीता, मिश्रित युगल में यशिका व प्रतीक ने सिल्वर मेडल जीता
तथा टीम प्रतियोगिता (यशिका, दित्या, आराध्या, प्रीति, जिया, खुशी व ज्योति) में भी
सिल्वर मेडल जीता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर