सड़क हादसे में उत्तराखंड के युवक की कैथल में मौत

 


दो दिन पहले घायल अवस्था में पीजीआई रोहतक करवाया गया था दाखिल

कैथल, 25 फरवरी (हि.स.)। कैथल में अंबाला रोड पर हुए सड़क हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा एक वाहन द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने से हुआ। इसमें स्कूटी सवार दो व्यक्तियों में से एक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। कैथल सदर थाना में दी शिकायत में उत्तराखंड के अल्मोडा के काफली दुनार गांव निवासी रविंद्र ने बताया कि उसने और उसके चाचा चंदन राम व ताऊ के लड़के मनोज ने अंबाला रोड पर एचसीटीएम कॉलेज के पास अरोड़ा होटल किराए पर ले रखा है।

वह शहर के माता गेट पर एक किराए के कमरे में रहते हैं। वे 23 फरवरी को रात के समय होटल का काम खत्म करके होटल से अपने कमरे पर जा रहे थे। जब वह अंबेडकर कॉलेज जगदीशपुरा से कैथल की तरफ पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी तेज गति से आई और चाचा व भाई की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगते ही उसका भाई मनोज व चाचा चंदन राम सड़क पर गिर गए। गाडी सड़क किनारे गड्ढों में खड़े पेड़ों से टकरा गई। उसके चाचा चंदन राम व भाई मनोज कुमार को संभाला।

दोनों को काफी चोटें लगी। गाडी में दो युवक सवार थे, जो गाडी से निकलकर बाहर आये। उसने गाड़ी के ड्राइवर का नाम पूछा तो उसने नाम योगेश सिंह बताया। इसके बाद यह युवक मौके से फरार हो गए। उसने बताया कि चाचा को पहले नागरिक अस्पताल और फिर पीजीआई रोहतक ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना सदर के एएसआई रामफल ने बताया कि मृतक के भतीजे की शिकायत पर वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश